
हाथरस 11 दिसंबर । नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बागला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अव्यवस्थाएँ, स्टाफ की कमी और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का अभाव सामने आया। अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने विशेष रूप से गायनोकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में डॉक्टरों का अभाव सीधे तौर पर मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करता है। निरीक्षण के बाद पालिकाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) से वार्ता कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों की कमी को लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कमियों को शीघ्र दूर किया जाए ताकि महिलाओं और प्रसूताओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ बिना किसी बाधा के मिल सकें। पालिकाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर की जनता को उत्कृष्ट और सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने हमारा हाथरस को बताया कि वह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मांग करेंगे कि स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए। यदि जरूरत पड़ी तो दीप्ती सीएम से लखनऊ जाकर भी मुलाक़ात करेंगी।















