
सादाबाद 10 दिसंबर । आज सुबह आगरा रोड पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहा किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी रंजीत जाटव मामूली रूप से चोटिल हुआ। दोनों युवक एक कंपनी में काम करने के लिए आगरा जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने किशोर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। रंजीत जाटव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र चाहर ने बताया कि दोनों युवकों को राहगीरों द्वारा सीएचसी लाया गया था। किशोर सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटें थीं, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक थी और उसे तत्काल आगरा रेफर करना पड़ा।













