
हाथरस 10 दिसंबर । सिंकन्दराराऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत एक बीएलओ द्वारा मानसिक दबाव की बात लिखकर पत्र देने और अचानक लापता हो जाने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। हालांकि देर शाम बीएलओ के सुरक्षित मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मामला आदर्श इंटर कॉलेज महौ से जुड़ा है, जहां सहायक अध्यापक मोरमुकुट सिंह कार्यरत हैं। वे नौरंगाबाद, अलीगढ़ के निवासी हैं और वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बूथ संख्या 342 पर बीएलओ के रूप में तैनात हैं। मंगलवार को मोरमुकुट सिंह रोज की तरह विद्यालय पहुंचे और एक पत्र चौकीदार को देकर चले गए। चौकीदार ने करीब 11 बजे वह पत्र प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता को सौंप दिया, जिसके बाद पत्र को डाक के माध्यम से डीआईओएस कार्यालय भेज दिया गया। दिनभर पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
शाम करीब साढ़े पाँच बजे प्रधानाचार्य अपने लेखाकार के साथ एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बीएलओ की तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच यह भी सामने आया कि बीएलओ ने अपने बैंक खाते की राशि पत्नी के खाते में स्थानांतरित कर दी थी, जिससे प्रशासनिक तंत्र और अधिक सतर्क हो गया। पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन बंद होने के कारण असुविधा रही। देर शाम मोरमुकुट सिंह अलीगढ़ में अपनी एक रिश्तेदारी में सुरक्षित मिल गए, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने बताया कि सूचना देने में विद्यालय स्तर पर लापरवाही हुई थी। बीएलओ पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपने परिवार के साथ पहुंच गए हैं। प्रशासन के अनुसार, मोरमुकुट सिंह का कार्य रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वह अपने बूथ की करीब 50 प्रतिशत मैपिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं।













