
हाथरस 10 दिसंबर । शहर के बागला मार्ग स्थित एक इंटर कॉलेज के गेट पर बुधवार को दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मारपीट के दौरान दोनों छात्राओं ने एक–दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और काफी देर तक मारपीट होती रही। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ छात्राओं ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। बाद में वहां मौजूद अन्य लोगों ने पहुंचकर दोनों छात्राओं को अलग किया।मारपीट के बाद दोनों छात्राएं मौके से चली गईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। अभी तक मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है।















