
हाथरस 10 दिसंबर । हाथरस जंक्शन के गांव अजीतपुर में एक बाारात में झगड़ा हो गया। उदयवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत पर पांच के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया। उदयवीर सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की बारात गांव में आई थी, जहां प्रथम निवासी अजीतपुर शराब पीकर आया और उनके रिश्तेदारों से गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने मना किया तो उसने फोन करके श्यामवीर, करन, रोहन, शाईल और दीपक को बुला लिया और वे सभी ईंट-पत्थर, डंडा, लाठी-सरिया लेकर आए और उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। उदयवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि इस झगड़े में उनके रिश्तेदार रविकुमार निवासी अहेरा थाना राया मथुरा को काफी चोटें आई हैं।















