
हाथरस 10 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला मया में एक शादी में झगड़े का मामला सामने आया है। सितारा बेगम पत्नी रफीक खां ने थाने में तहरीर देकर तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। सितारा बेगम ने बताया कि वह अपनी ननद की शादी में परिवार सहित जिया मैरिज होम महौ गई थी, जहां रात करीब दो बजे घरातियों में आपस में झगड़ा हो गया। उनके पति रफीक खां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उन्हें लात-घूंसों और डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपितों ने ईंट-पत्थर से पथराव किया, जिससे भगदड़ मच गई। सितारा बेगम ने आरोप लगाया है कि उनके पति को फैजान खां उर्फ लुक्का, साहनी और मोहम्मद खां ने मिलकर घायल किया है।















