
हाथरस 10 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता सदब पुत्री नासिर खान ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पीड़िता के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को सुबह करीब नौ बजे वह पास के ही एक प्लॉट में पशुओं को बांधने गई थी। इसी दौरान उसके मौसेरे भाई रिहान, समसाद, चांद बाबू और हसीन वहां पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पकड़कर डंडों से बेरहमी से मारपीट की। सदब का कहना है कि शोर सुनकर उसका मौसेरा भाई इंतजार मौके पर पहुंचा और उसे बचाया, जिससे वह गंभीर चोटिल हो गई। वहीं पीड़िता के भाई अनश ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।















