
सासनी 10 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव मौमनाबाद में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पक्ष की नीलम देवी पत्नी अंशुल की दिन में गांव की कुछ महिलाओं से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। देर रात दूसरे पक्ष के लोग अचानक नीलम के घर पहुंच गए और परिजनों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 32 वर्षीय दिलीप, 29 वर्षीय दलबीर, 62 वर्षीय जयसिंह, 26 वर्षीय लालू और नीलम देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष के अजब सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए देवेंद्र, रविंद्र, गजेंद्र, नमेश, गगन उर्फ बल्लू, राहुल, रामप्रकाश सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार आरोपियों ने तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा और लाठी-डंडों से हमला किया।कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।















