
सिकंदराराऊ (हसायन) 10 दिसंबर । कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित विकासखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार से दो दिवसीय सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इस भर्ती शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर की भारतीय सुरक्षा कंपनी एस.आई.एस. द्वारा किया गया। भर्ती शिविर के दौरान दस युवाओं का चयन किया गया और भर्ती अधिकारी अतुल चौधरी ने सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। भर्ती अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में कंपनी द्वारा 10 और 11 दिसंबर को हसायन ब्लॉक, 12 और 13 दिसंबर को सासनी ब्लॉक, 15 और 16 दिसंबर को सिकन्दराऊ ब्लॉक, 17 और 18 दिसंबर को सादाबाद ब्लॉक तथा 19 और 20 दिसंबर को हाथरस ब्लॉक में इसी प्रकार के भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। भर्ती शिविर में हाथरस जनपद के युवाओं के साथ-साथ अन्य जिलों के युवक भी शामिल हो सकते हैं। यह पहल युवाओं को रोजगार और करियर के अवसर प्रदान करने के लिए की गई है।













