
हाथरस 10 दिसंबर । मंगलवार को हाथरस लोकसभा सांसद अनूप प्रधान एवं सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आउटर रिंग रोड के निर्माण की मांग की। इस बैठक में सांसद एवं विधायक ने बताया कि जनपद में आउटर रिंग रोड पूर्ण न होने के कारण शहर के अंदर बड़े व व्यवसायिक वाहनों का जाम लगा रहता है, जिससे यातायात व व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। सांसद और विधायक ने कहा कि आउटर रिंग रोड का निर्माण सिकन्द्राराऊ रोड से जलेसर रोड और जलेसर रोड से आगरा रोड तक होना शेष है, जबकि आगरा रोड से मथुरा रोड और मथुरा रोड से सिकन्द्राराऊ रोड का निर्माण कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मांग को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आउटर रिंग रोड के अवशेष भागों के निर्माण हेतु आवश्यक पत्रावली तैयार की जाए और कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। इस पहल से हाथरस शहर में भारी वाहनों का मार्ग शहर के बाहर ही सुनिश्चित होगा और यातायात समस्या व औद्योगिक गतिविधियों में सुधार आएगा।













