
हाथरस 10 दिसंबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आमजन को आश्वासन दिया गया कि उनके मामलों का निस्तारण समयबद्ध एवं उचित तरीके से किया जाएगा।













