
हाथरस 10 दिसंबर । आगरा स्थित डीआरबी मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आरके अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन एक रोमांचक लीग मुकाबला खेला गया। यह मैच हाथरस अकादमी और एसपी अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें एसपी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाथरस अकादमी की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव ने 35 रन और हर्ष कौशिक ने 34 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में एसपी अकादमी के अभिषेक चौधरी ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी अकादमी की टीम ने मात्र 9.4 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत के नायक अंकुर चौधरी रहे, जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 151 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 19 गगनचुंबी छक्के लगाए, जिससे मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंकुर चौधरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए आशीष अग्रवाल द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच की अंपायरिंग राहुल कुमार और हरीश उपाध्याय ने की। मुकाबले के दौरान आयोग दीपक, नितिन बागला, सौरव अग्रवाल जैन, वैभव जैन, कमलकांत वार्ष्णेय, दीपक गुप्ता, शेखर कश्यप, गोपाल पौनिया, राकेश सिंह सहित कई खेल प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।













