
हाथरस 10 दिसंबर । बागला कॉलेज में नोडल सेंटर एवं संचालित विश्वविद्यालयी परीक्षाओं का आज राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. धीरेन्द्र कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज में परीक्षा कक्षों, नोडल सेंटर, सीसीटीवी निगरानी, गोपनीय कक्ष तथा उत्तर पुस्तिकाओं के रख-रखाव की व्यवस्थाएं पूरी तरह संतोषजनक पाई गईं। सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित होती मिलीं। कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों से संवाद कर परीक्षा व्यवस्था, सुविधाओं एवं वातावरण के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने भी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के उपरांत कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह छोंकर की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि नोडल सेंटर की व्यवस्थाएं अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ परीक्षा अधीक्षक प्रो. चन्द्रशेखर रावल, प्रो. सुनन्दा महाजन, अतिरिक्त वरिष्ठ परीक्षा अधीक्षक प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह सेंगर, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. कृष्णानन्द त्रिपाठी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सत्यदेव पचौरी, डॉ. साहब सिंह, डॉ. शालिनी अग्रवाल, विनीत सिंह, डॉ. बलवंत, रूपेन्द्र राजपूत, कमलेश कुशवाहा, विशाल कुमार, पप्पू चौधरी, बृजेश सिंह कुशवाहा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नोडल सेंटर प्रभारी प्रो. सन्दीप बंसल एवं प्रो. राजेश कुमार (कॉमर्स) ने भी व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों को दी।














