
हाथरस 08 दिसम्बर । जिला महिला अस्पताल में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक मासूम बच्ची अचानक अपने परिवार से बिछड़ गई। अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते घूमती बच्ची को देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) कक्ष तक पहुंचाया। कर्मचारियों द्वारा बच्ची को शांत कराने के बाद उसके परिजनों की तलाश शुरू की गई। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पूछताछ की गई, साथ ही वार्ड रजिस्टरों की भी जांच की गई। कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची के परिवार का पता चल सका। जानकारी के मुताबिक, बच्ची की छोटी बहन एनआरसी (न्यूट्रीशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) वार्ड में भर्ती थी। बच्ची अपनी मां के साथ वहां आई हुई थी, लेकिन वार्ड से बाहर निकलने के बाद रास्ता भटक गई और अस्पताल परिसर में ही इधर-उधर घूमती रही। परिजनों तक सुरक्षित पहुंचने के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया। अपनी बच्ची को सही-सलामत पाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को अस्पताल परिसरों में अकेला न छोड़ें और सतर्कता बरतें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।










