
हाथरस 08 दिसंबर। मथुरा-बरेली हाईवे पर मेंडू के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जहांगीरपुर निवासी दुष्यंत पुत्र गजेंद्र पाल सुबह के समय धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली मेंडू क्षेत्र के पास मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंची, पीछे से आ रही एक मैक्स वाहन ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुष्यंत संतुलन खोकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।










