
हाथरस 08 दिसम्बर । जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 11 दिसंबर 2025 को अपरान्ह 3:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रभारी अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक से पूर्व जनपद के सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पूर्ण विवरण के साथ 10 दिसंबर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कलेक्ट्रेट, हाथरस में अनिवार्य रूप से जमा करा दें। सैनिक कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निस्तारण का लाभ उठाएं, ताकि मामलों का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा सके।










