
हाथरस 08 दिसम्बर । पुलिस कार्यालय स्थित मीटिंग कक्ष में आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह द्वारा समस्त थानों के कोर्ट मुहर्रिर एवं कोर्ट पैरोकारों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह सहित जनपद के सभी थाना स्तर के कोर्ट पैरोकार व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद व गैर जनपद से संबंधित माननीय न्यायालय की आदेशिकाओं की तामीली में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और सजा, रिहाई तथा न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों से संबंधित कार्यवाहियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से महिला अपराध, पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मामलों में प्रभावी पैरवी पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि अभियुक्तों को दोषसिद्ध कराने के लिए मजबूत पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक मामलों में कठोर सजा दिलाई जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के टॉप-10 अपराधियों के चिन्हित मुकदमों एवं जनपद स्तर पर चिन्हित माफियाओं के मामलों में गवाहों की गवाही प्राथमिकता के आधार पर कराने और मजबूत पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि माननीय न्यायालय से प्राप्त सभी आदेशिकाओं की बजातखास तामीली समयबद्ध तरीके से कराई जाए, ताकि गवाह समय से न्यायालय में उपस्थित हो सकें। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी कोर्ट पैरोकार न्यायालय से प्राप्त आदेशों को स्वयं प्रोसेस रजिस्टर एवं थाने की ऑर्डर बुक में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। इसके अतिरिक्त, यदि किसी प्रकरण से संबंधित माल (केस प्रॉपर्टी) न्यायालय द्वारा तलब किया जाता है, तो उसे समय से प्रस्तुत करना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन न्यायालयों से सजा प्राप्त अभियुक्तों का विवरण मॉनिटरिंग सेल को समय पर उपलब्ध कराया जाए। अंत में उन्होंने सभी कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।










