
हाथरस 08 दिसम्बर । आगरा रोड बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान चौक की स्थापना की एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर हनुमान चौक समिति द्वारा चौक के निर्माण व व्यवस्था में सहयोग करने वाले समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित अग्रवाल (हुंडी वाले), आशीष अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विशाल गर्ग, सुधीर मित्तल, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कपिल वार्ष्णेय, कीर्ति मेहरा, राजकुमार अग्रवाल, विशाल मल्होत्रा, निखिल अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। समिति सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजन निरंतर किए जाएंगे, जिससे समाज में सेवा और सद्भावना की भावना बनी रहे।













