हाथरस 08 दिसम्बर । मानवता और सेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल पेश करते हुए निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में सहभागी बनकर सामाजिक संवेदना का परिचय दिया। माता-पिता के नहीं होने की स्थिति में संस्था ने भावनात्मक रूप से पिता और भाई की भूमिका निभाते हुए बेटी के नए जीवन की शुरुआत को आसान बनाने का प्रयास किया।
संस्था की टीम विवाह समारोह में पहुंची और बेटी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उसके गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की। संस्थान द्वारा दिए गए घरेलू सामानों में 4 कुर्सियां, 1 टेबल, 2 बेडशीट, वस्त्र एवं श्रृंगार सामग्री के रूप में 5 साड़ियां, आर्टिफिशियल गहनों के सेट, अंगूठियां और स्लीपर, रसोई उपयोग की सामग्री में मिक्सी, प्रेस, वाटर कूलर, टी केतली, कुकर, डाइनिंग सेट, बोतल सेट, टी-शुगर सेट और केसरोल सेट, साथ ही पंखा व बाथरूम सेट शामिल रहे। पारंपरिक उपहार स्वरूप चांदी की पायल और बिछिया भी बेटी को भेंट की गई। इन उपहारों को पाकर बेटी और उसका परिवार भावुक हो उठा और उन्होंने संस्था के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। संस्था के सदस्यों ने परिवार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। निःस्वार्थ सेवा संस्थान का यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त करने का प्रेरणास्रोत बन गया है। संस्था का मानना है कि हर बेटी को सम्मान और खुशियों के साथ विदा किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव निष्कर्ष गर्ग, सतेंद्र मोहन, स्वदेश वार्ष्णेय, विशाल सोनी, सौरभ शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।












