
हाथरस 08 दिसम्बर । प्रशासन ने विनियमित क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। नोटिस दिए जाने के बावजूद नियमों का पालन न किए जाने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी सदर राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में की गई। मौके पर अवर अभियंता मुनेश एवं क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र भी मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम ने हतीसा, भगवंतपुर और लहरा गांव क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध कॉलोनियों पर सीधे बुलडोजर चलाया। अभियान के दौरान विनियमित क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर मौके पर उनके निर्माण हटाए गए। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि नियमों के विपरीत विकसित की जा रही किसी भी कॉलोनी को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मच गया है।












