
हाथरस 08 दिसम्बर । गौशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आज मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री / जिला प्रभारी डी. पी. भारती रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल नए वोट बनाना नहीं, बल्कि फर्जी एवं बोगस वोटों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना भी है। प्रदेश मंत्री डी. पी. भारती ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता, चाहे वह पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि, अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ पूरा कराए, ताकि कोई भी फर्जी वोट न जुड़ सके और कोई वास्तविक मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने प्रदेश स्तर पर चल रहे “कुंडी खटखटाओ अभियान” को पूरी निष्ठा से सफल बनाने का आह्वान किया। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान में बढ़ाई गई सात दिनों की अवधि का उपयोग करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट का क्रॉस चेक करना चाहिए, जिससे वर्ष 2003 और वर्तमान मतदाता सूची का निष्पक्ष व पारदर्शी सत्यापन हो सके। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने निर्देश दिए कि सभी बीएलए-1 एवं बीएलए-2 अपने-अपने बूथ पर बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सही मतदाता का नाम न कटे और कोई भी फर्जी नाम न जुड़े।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिलामंत्री हरिशंकर राना, डॉली माहौर, पूनम पाण्डेय, भीकम सिंह चौहान, योगेन्द्र गहलोत, भोला सिंह रावत, सतेन्द्र सिंह, संध्या आर्य, विष्णु बघेल, सुनील गौतम, अनिल सिसोदिया, प्रमोद सेंगर, पवन रावत, विशाल गुप्ता, मूलचंद वार्ष्णेय, योगेश कुमार, स्मृति पाठक, आकाश सिंह, प्रदीप शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, सुनीता वर्मा, रजत चौधरी, रामवीर सिंह भैयाजी, राजेश गुड्डू, रामू कुशवाहा, रामू माहेश्वरी, अमित भौतिक, विवेक गुप्ता, बबिता वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














