हाथरस 08 दिसम्बर । आगरा रोड स्थित डीआरबी खेल मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आर. के. अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो लीग मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पहला मुकाबला: घातक वॉरियर्स बनाम हाथरस अकादमी
पहले लीग मुकाबले में घातक वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मोहित ने नाबाद 62 रन और आशीष चौहान ने 52 रन बनाए। गेंदबाजी में हाथरस अकादमी की ओर से दिव्यांश दीक्षित ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस अकादमी की टीम मात्र 143 रन ही बना सकी और मुकाबला घातक वॉरियर्स ने 82 रनों से जीत लिया। हाथरस अकादमी की ओर से दिव्यांश ने 38 रन तथा शौर्य शर्मा ने 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। घातक वॉरियर्स की ओर से मोहित ने 3 विकेट और राहुल कुमार ने 2 विकेट लिए। मोहित को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
दूसरा मुकाबला: एस वॉरियर्स बनाम आरबीएस इलेवन आगरा
दिन का दूसरा मुकाबला एस वॉरियर्स और आरबीएस इलेवन आगरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आरबीएस इलेवन आगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए। इसमें मयंक ने 30 रन और जीतू ने 26 रन का योगदान दिया। एस वॉरियर्स की ओर से सुमित शर्मा ने 3 विकेट और चेतन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वॉरियर्स की टीम 141 रन ही बना सकी और मुकाबला आरबीएस इलेवन आगरा ने 29 रनों से जीत लिया। एस वॉरियर्स की तरफ से सूरज ने 49 रन और सुमित शर्मा ने 33 रन बनाए। आरबीएस इलेवन आगरा की ओर से गोविंद दिवाकर ने 3 विकेट झटके और उन्हें “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
मैचों की अंपायरिंग अजय उपाध्याय, सौरव चंद्र, अभिषेक चौधरी एवं जे.पी. कप्तान ने की। मैच के दौरान कमल कपूर, डॉ. विकास शर्मा, कमलकांत वार्ष्णेय, सौरभ जैन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, शेखर कश्यप, गोपाल पौनिया, राहुल कुमार, डॉ. मुरारीलाल, धीरेंद्र वार्ष्णेय, संजय ग्रोवर, मोनू अग्रवाल, वैभव जैन, सुजीत पचौरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












