
हाथरस 08 दिसम्बर । प्रशासन ने एक निर्माणाधीन अस्पताल भवन को नियमों के उल्लंघन के चलते सील कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। आज जिलाधिकारी अतुल वत्स मथुरा–बरेली मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक निर्माणाधीन भवन पर पड़ी, जिसमें अस्पताल का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाकर स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ठेकेदार से भवन का स्वीकृत नक्शा एवं संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन ठेकेदार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। वही निर्माणाधीन अस्पताल स्वामी ने कार्यवाही का गलत बताया। उनका कहना है कि भवन नियमानुसार बनाया जा रहा है, नक़्शे के अलावा अभी जरुरी कागजात हमारे पास हैं।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार और संबंधित विभाग के जेई को बुलाया। अधिकारियों की उपस्थिति में भी जब दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, तो जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए भवन को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन को सील कर दिया। वहीं निर्माणाधीन अस्पताल स्वामी ने हमारा हाथरस को बताया कि मैं जिलाधिकारी की साइट विजिट के समय वहां उपस्थित नहीं था। अधिक ट्रैफिक के कारण मुझे पहुंचने में वक्त लगा, तब तक वे जा चुके थे। एसडीएम मुझे वहां मिले, उन्होंने नक्शा आदि माँगा जो मेरे निवास पर था। मैंने उसे लाने के लिए वक्त माँगा तो उन्होंने कहा कि अभी हम बंद किये जा रहे हैं, आप कार्यालय में आके दिखा दीजियेगा। सभी प्रपत्र पूरे हैं, तथा प्रस्तुत कर देंगें।












