
हाथरस 08 दिसम्बर । सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बेनीगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर मरीजों के हित में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का प्रथम चरण आज शुभारंभ के साथ शुरू हो गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परामर्श व जांच सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.सी. गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के दौरान विभिन्न बीमारियों से संबंधित आवश्यक जांचों पर मरीजों को 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है। मेडिसिन विभाग में आईसीयू एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. रजत महेश गुप्ता ने सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों के उपचार संबंधी परामर्श दिए। वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता ने महिला मरीजों की सामान्य एवं जटिल बीमारियों का परामर्श एवं मार्गदर्शन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि यह निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर 10 दिसंबर तक बेनीगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चलेगा। इसके बाद शिविर का दूसरा चरण 11, 12 एवं 13 दिसंबर को मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया जाएगा। डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि शिविर में लगातार भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। शिविर के सफल संचालन में सरस्वती रिसर्च सेंटर के मैनेजर अजय राघव के साथ-साथ नेहा, सौरभ सहाय, रानी कुशवाहा, गुलफसा खान तथा सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डिप्टी मैनेजर कृष्णा भाई, कैफ अली, अजीत राठौर, रवि कुमार का योगदान सराहनीय रहा।














