सादाबाद 07 दिसंबर । कुरसंडा के गांव नगला मोहन में रविवार को एक बिजली बिल राहत योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग एक लाख रुपये की वसूली हुई। इस योजना का उद्देश्य घरेलू और छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना है।
बिजली विभाग के अनुसार, यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित की जा रही है। इसके तहत तीन चरणों में 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं को किश्तों में भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। यह योजना बिजली चोरी के मामलों में भी राहत प्रदान करती है। इसका लाभ घरेलू उपभोक्ता (2 किलोवाट तक), दुकानदार उपभोक्ता (1 किलोवाट तक), कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ता, जिनके विरुद्ध रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी है, और जिनके मामले न्यायालय में लंबित हैं, सभी को मिलेगा। शिविर से पहले, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को इस राहत योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इस योजना की सराहना की और इसे ग्रामीण स्तर पर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। शिविर में प्रमुख रूप से पवन कुमार, धर्मवीर सिंह (टीजी 2), मनोज कुमार, बबलू सिंह और हरि ज्ञान सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।








