
हाथरस 06 दिसंबर । करीब आठ माह के इंतजार के बाद सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढ़ावली से होकर गुजरने वाले उत्तरी बाईपास पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस लगभग 14 किमी लंबे बाईपास का उद्देश्य मथुरा के एनएच 19 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ना है, जिससे मथुरा, आगरा और एनएच 19 पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। यह बाईपास मथुरा के गांव रैपुरा जाट से शुरू होकर सादाबाद क्षेत्र के मिढ़ावली के समीप यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ता है और मार्ग में मथुरा, बलदेव, महावन और सादाबाद से होकर गुजरता है। हालांकि, ग्राम पंचायत मिढ़ावली और गढ़ी हरिया के ग्रामीणों ने गांव के निकट कट न दिए जाने पर कड़ा रोष जताया है। उनका कहना है कि यदि कट खुला होता तो मिढ़ावली, गढ़ी हरिया और आसपास के गांवों के लोगों को उत्तरी बाईपास से सीधे जुड़ने में सुविधा मिलती और दिल्ली, नोएडा, जेवर, कानपुर, अलीगढ़ और लखनऊ जैसी जगहों की दूरी भी कम हो जाती, साथ ही ईंधन की बचत होती। वर्तमान में ग्रामीणों को खंदौली और राया होकर ही लंबा सफर तय करना पड़ता है। ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने उच्च अधिकारियों से कट देने की मांग की है, जबकि एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।














