
मुर्शिदाबाद 06 दिसंबर । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक नई मस्जिद की आधारशिला रखी। कार्यक्रम मुर्शिदाबाद के रेजिनगर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मौलवियों की मौजूदगी में कबीर ने फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर’ के नारे भी लगाए गए। समारोह को देखते हुए रेजिनगर और बेलडांगा क्षेत्रों में पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई। कबीर को टीएमसी ने इसी हफ्ते सांप्रदायिक राजनीति का हवाला देते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन्होंने 6 दिसंबर — बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ — को शिलान्यास के लिए चुना था, जिसके बाद राज्य प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। हुमांयू कबीर ने कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया कि मस्जिद के शिलान्यास को रोकने की साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2026 के चुनावों में 90 विधानसभा क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों के जीतने की संभावना है और कोई भी ताकत इस कार्यक्रम को रोक नहीं सकती। उन्होंने यह भी कहा कि वे कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे।














