
हाथरस 06 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला हेमराज निवासी दिलीप कुमार पुत्र राजन सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी पर कंट्रोल रूम ऑफीसर है। गजू मथुरा से वाहनपुर हाथरस तक हाइवे के रखरखाव की जिम्मेदारी दिलीप कुमार की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोजपुर खेतसी व नगला वीसैया के बीच में टावर लगा है। यहां से चोर एमआरसीएस, यूपीएस, दो बैटरी, आरडी वायरलेस सहित अन्य सामान पा कर ले गए। टॉवर से चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांव में तुटी है।














