
हाथरस 06 दिसंबर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र, आनंदपुरी कॉलोनी हाथरस के सानिध्य में मेरा भारत—नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा बाबा का शिव ध्वज लहराकर किया गया। इस अवसर पर बीके शांता बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा व्यक्ति को दुख और मृत्यु की ओर ले जाने वाला रास्ता है। तंबाकू का सेवन कैंसर का कारण बन सकता है जबकि शराब पीने से लिवर खराब होने की आशंका अत्यधिक बढ़ जाती है। विदित हो कि मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पूरे देश में संचालित किया जा रहा है। हाथरस में यह अभियान लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में जाकर जनजागरण करेगा और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशामुक्त जीवन के लाभों के बारे में जागरूक करेगा।














