
हाथरस 06 दिसंबर । आज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिकंदराराऊ डॉ. आरके वर्मा तथा वीसीसीएम दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से ग्राम गुलाबपुर, उपकेंद्र भिषी मिर्जापुर में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम विनीता और आशा स्नेहलता उपस्थित पाई गईं, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मछिला देवी अनुपस्थित मिलीं। आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया, हालांकि ड्यूलिस्ट सही पाई गई। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण कमियाँ सामने आईं। एएनएम द्वारा लाभार्थियों को चार अनिवार्य संदेश सही तरीके से नहीं दिए गए। आरसीएच रजिस्टर अपूर्ण पाया गया तथा 6 माह से 59 माह तक के बच्चों की आयरन सिरप की ड्यूलिस्ट सत्र पर उपलब्ध नहीं थी। गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच भी नहीं की जा रही थी। इसके अलावा सत्र स्थल पर फन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर और बच्चों के वजन की मशीन भी उपलब्ध नहीं थी। हालांकि, एएनएम द्वारा यूविन पोर्टल एवं ई-कवच पोर्टल पर सभी प्रविष्टियाँ नियमित रूप से की जा रही थीं। इन कमियों पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम. आई. आलम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि एएनएम सभी आवश्यक लॉजिस्टिक्स सत्र स्थल पर लेकर उपस्थित हों तथा सभी जांचों को नियमित रूप से पूरा करें। साथ ही आरसीएच रजिस्टर को तत्काल पूर्ण करने के लिए कहा गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी एएनएम के आरसीएच रजिस्टर की जांच कर उन्हें समय पर पूर्ण कराएँ।














