
हाथरस 06 दिसंबर । आज श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 70वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतेज द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। कार्यक्रम में वक्ताओं मलखान सिंह, रामधीश और राजेन्द्र सिंह ने उपस्थित छात्र–छात्राओं को बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, उनके योगदान और भारतीय समाज के उत्थान में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से अवगत कराया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में अपनाने का प्रेरक संदेश भी दिया। कार्यक्रम का संचालन राजाराम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।














