
हाथरस 06 दिसंबर । जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद न्यायालय हाथरस में न्यायिक अधिकारियों के सतत सीखने हेतु विशेष सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव एवं नोडल अधिकारी गठित समिति के सदस्य प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में कम्प्यूटर अनुभाग, जनपद न्यायालय हाथरस की पूनम शर्मा और अनुपमा राय द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों को CIS (केस इंफॉर्मेशन सिस्टम), अवन्तू, एवं ई-कोर्ट प्रणाली से संबंधित विस्तृत जानकारी वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य न्यायिक अधिकारियों को डिजिटल न्याय प्रक्रिया, केस प्रबंधन प्रणाली तथा ई-कोर्ट संचालन की तकनीकी प्रक्रिया से और अधिक दक्ष बनाना था। इस अवसर पर जनपद न्यायालय, हाथरस के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण सामग्री का गंभीरता से अवलोकन कर आवश्यक तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।














