
हाथरस 06 दिसंबर । प्रेम रघु इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का सफलता पूर्वक समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन डा0 पी0 पी0 सिंह व फार्मेसी प्राचार्य डा0 लोकेश कुमार भारद्वाज ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम दिनांक 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक चला जिसमें फार्मेसी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक व सामाजिक जागरूकता के बारे में कार्यक्रम किये। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के पहले दिन काॅलेज परिसर में माॅडल एवं पोस्टर प्रर्दशनी एवं डिवेट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें फार्मेसी क्षेत्र में अद्यतन तकनीकी, औषधि निर्माण, उपकरणों एवं वैज्ञानिक सिद्धान्तों को प्रस्तुत किया गया। आगे के दिनों में रंगोली एवं माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फार्मेसी सप्ताह में औषधीय पौधों का प्रर्दशन एवं उनके प्रयोग के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और पुरस्कार वितरण के दौरान विजेताओं का ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्राचार्य डा0 लोकेश कुमार भारद्वाज ने फार्मासिस्ट वेक्सीनेशन के अधिवक्ता व्याख्यान के माध्यम से छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डा0 भरत शर्मा, डा0 सरोज गौतम, डा0 सतेन्द्र सिंह, फार्मेसी के सभी शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डा0 पी0 पी0 सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, व्यवहारिक कौशल एवं प्रबंधन दक्षता का विकास करते हैं उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्राचार्य और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।














