
हाथरस 05 दिसंबर । आगरा में हाईवे पर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। हाथरस के मथुरा रोड स्थित गुलाब बाग की रहने वाली कुमारी बर्मन जो कि फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया में कई वर्षों से रह रही हैं। कुमारी बर्मन के साथ झरना नाला (ट्रांस यमुना) के पास पर्स लूटने की घटना हुई। गुरुवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने कार ड्राइवर को टायर पंचर होने का झांसा देकर गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही बदमाशों में से एक बाइक से उतरा और झपट्टा मारकर पीछे की सीट पर बैठी बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि पर्स में 4000 अमेरिकी डॉलर, दो iPhone, करीब 20 हजार रुपए भारतीय मुद्रा और पासपोर्ट सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। आपको बता दें कि कुमारी बर्मन नगर के प्रतिष्ठित बर्मन परिवार (गुलाब बाग) से ताल्लुक रखती हैं। वह स्वर्गीय हरीश बर्मन की धर्मपत्नी हैं।
पर्स चोरी हो जाने से पीड़िता की दिल्ली से उड़ान भी छूट गई। पीड़िता मूल रूप से हाथरस के गुलाब बाग की रहने वाली हैं और कई वर्षों से अपनी बेटियों के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। वह जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं और इसके बाद आगरा घूमने पहुंची थीं। होटल से वे दिल्ली के लिए कार से रवाना हुई थीं, जहां से उनकी फ्लाइट थी। जैसे ही कार झरना नाले के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। ड्राइवर को टायर पंचर होने का झांसा देकर वे गाड़ी को एक पंचर दुकान तक ले गए। जैसे ही कार रुकी, बदमाश मौके का फायदा उठाकर पर्स छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद हाईवे पर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने ड्राइवर से भी पूछताछ की है, क्योंकि उसके बयान बार-बार बदलने से संदेह की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मौके के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।














