Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 05 दिसंबर । विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) के अवसर पर सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में छात्रों को मिट्टी के महत्व, उसके संरक्षण और सतत विकास में उसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों को बताया गया कि विश्व मृदा दिवस हर वर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि मिट्टी की गुणवत्ता का संरक्षण और भूमि क्षरण की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने मिट्टी संरक्षण पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कक्षा 8वीं की छात्राएं- कोमल, छवि राजपूत और गौरी भारद्वाज ने सुंदर चार्ट पेपर की सहायता से मृदा संरक्षण के उपाय, मिट्टी के प्रकार और मिट्टी की उपयोगिता को बहुत प्रभावशाली तरीके से समझाया। वहीं दूसरी ओर कक्षा 8 की छात्रा परी शर्मा ने World Soil Day पर प्रभावशाली भाषण देकर सभी को मिट्टी बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने रंगीन चार्ट्स, मॉडल्स और स्लोगन्स के माध्यम से मिट्टी संरक्षण के उपाय जैसे— वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन, ढलानों पर सीढ़ीनुमा खेती, जैविक खाद का उपयोग प्रस्तुत किए। स्लोगन जैसे- “मिट्टी है तो जीवन है” और “Save Soil, Save Future” ने विशेष आकर्षित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने अपने संदेश में कहा—“मिट्टी हमारे अस्तित्व की बुनियाद है। यदि हम आज मृदा संरक्षण का संकल्प लें, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।” कार्यक्रम का संचालन सुरभि शर्मा द्वारा किया गया और अंत में सभी विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छ मिट्टी – स्वस्थ जीवन’ का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page