
हाथरस 05 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतोरा निवासी मनीष पुत्र अशोक कुमार अपना ई-रिक्शा लेकर हाथरस से लाढ़पुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक उनके ई-रिक्शा से टकरा गई। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक मनीष के अलावा 45 वर्षीय सुभाष पुत्र राम खिलाड़ी निवासी जलालपुर थाना हाथरस जंक्शन, प्रेम शंकर पुत्र नेहाल सिंह सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। यहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।














