
हाथरस 05 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने इसी थाना क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित एक गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। परिजनों की मानें तो शुक्रवार की सुबह युवक को उसकी पत्नी ने अपने मायके में बुलाया था। यहां पर उसे ससुराल में चाय पिलाई गई। जिसके बाद युवक गांव के बाहर सड़क पर अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। राहुल खेती-बाड़ी का काम करता है। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी आठ माह पहले जलेसर रोड स्थित एक गांव निवासी युवती हुई थी। पिछले दिनों युवक की पत्नी अपने मायके चली गई, लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी का अब किसी और युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी व ससुराल के कुछ लोगों और उस अन्य युवक ने मिलकर युवक को चाय में जहर दिया है, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल से युवक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














