
सिकंदराराऊ 05 दिसंबर । बीते मंगलवार को संविलियन विद्यालय नावली, सिकंदराराऊ में तैनात सहायक अध्यापक कमलकांत शर्मा की आकस्मिक मृत्यु के बाद शिक्षा विभाग ने उनके परिवार को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की है। शुक्रवार को मृतक शिक्षक की पत्नी श्रीमती नीलम शर्मा को मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक, सिकंदराराऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई। इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के भुगतान संबंधी पत्रावली को स्वीकृति हेतु अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मंडल को प्रेषित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक परिवार को समय पर सहायता और सभी देय लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।














