
हाथरस 05 दिसंबर । शहर में नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार की चिकित्सा जाँचों पर 50% की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रजत महेश गुप्ता (MBBS, MD – ICU & Critical Care Specialist) तथा डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) द्वारा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में गंभीर बीमारियों, स्त्री रोग, प्रसूति देखभाल, हार्मोनल समस्या, श्वसन रोग, मधुमेह, थायरॉयड, उच्च रक्तचाप सहित अनेक रोगों की जांच और उपचार मिलेगा। शिविर का पहला चरण 8, 9 और 10 दिसंबर को सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बेनीगंज हाथरस में तथा दूसरा चरण 11, 12 और 13 दिसंबर को सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मथुरा रोड, हाथरस में आयोजित किया जाएगा। दोनों स्थानों पर शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.सी. गुप्ता ने बताया कि यह शिविर आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शिविर में आते समय अपने सभी पुराने मेडिकल रिकॉर्ड व रिपोर्ट साथ लेकर आएँ। निःशुल्क शिविर के बाद नियमित चिकित्सा सेवाएँ भी रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी।















