
हाथरस 05 दिसंबर । सांसद अनूप प्रधान ने संसद में शहर के प्रसिद्ध दाऊजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग जोरदार तरीके से उठाई है। उन्होंने बताया कि हाथरस का प्राचीन दाऊजी महाराज मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना है और यहां पिछले 150 वर्षों से लगातार लक्खी मेले का आयोजन होता आ रहा है, जो जिले की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में मंदिर परिसर के रखरखाव, सौंदर्यकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसका समुचित विकास अत्यंत आवश्यक है। हमारा हाथरस से विशेष बातचीत में सांसद अनूप प्रधान ने बताया कि दाऊजी महाराज के दरबार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। इस बढ़ती आस्था और भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना समय की आवश्यकता बन चुका है। सांसद ने कहा कि दाऊजी महाराज जी के आशीर्वाद से इस पावन स्थल का विकास और सौंदर्यकरण शीघ्र कराया जाएगा, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालु और भी सुगमता व शांति के साथ दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दाऊजी मेले की ऐतिहासिक और धार्मिक गरिमा को बरकरार रखते हुए इसे और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।














