
हाथरस 05 दिसंबर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज टुकसान में जिला विद्यालय निरीक्षक के संरक्षण में करियर गाइडेंस एवं मार्गदर्शन मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक अवसरों, करियर विकल्पों और उनके भविष्य निर्माण से संबंधित जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि सही करियर चयन जीवन की सफलता का महत्वपूर्ण आधार है। मेले की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू पाठक ने की। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पंख डायरी बनाने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मेले के सफल संचालन में कैरियर गाइडेंस प्रभारी श्री अजय शर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक मंच तैयार करते हुए 500 से अधिक करियर विकल्पों, प्रवेश प्रक्रियाओं तथा करियर चयन के लिए विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की जानकारी दी। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रकाश को ‘गणित राज पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने-अपने करियर स्टॉल लगाए और छात्रों को उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुरूप करियर अवसरों, आवश्यक कौशल तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस आयोजन से विद्यार्थियों को भविष्य के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिली। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। मेले में शिक्षकों में ब्रज भूषण, अवनीश गुप्ता, सत्यवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश, अविनाश यादव, संजीव आदि की विशेष उपस्थिति रही।












