बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्यनीय पिताजी श्री रामकिशन जी अग्रवाल कपडे वाले (ब्योही वाले) का आकस्मिक निधन बुधवार, दिनांक 4-12-2025 रात्रि 11 बजे हो गया है, जिनकी शव यात्रा आज गुरुवार, 5-12-2025 को दोपहर 2 बजे निज निवास नेहरू कॉलोनी, लेबर कॉलोनी के पास, अलीगढ रोड हाथरस से इगलास अड्डा, पत्थरवारी हाथरस के लिए प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्री रामकिशन जी अग्रवाल (ब्योही वाले) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : रजत अग्रवाल, राजुल अग्रवाल (पुत्र)
प्रतिष्ठान : मै. हरचरन दास प्रेम नारायन, पसरट्टा बाजार, हाथरस










