
हाथरस 04 दिसंबर । सासनी थाना क्षेत्र में एक युवती के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवक द्वारा उसकी बहन को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन का एक मुस्लिम युवक मोहम्मद सलीम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। सलीम द्वारा उसकी बहन को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सलीम ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।









