
हाथरस 04 दिसंबर । थाना मुरसान के गांव गोजिया में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता बेवी देवी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपये और एक भैंस की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 9 मई 2016 को चेतन सिंह के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार छह लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बावजूद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। महिला ने बताया कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।









