
हाथरस 04 दिसंबर । सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में 2 जुलाई 2024 को आयोजित सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत और करीब 250 घायल होने वाले मामले की सुनवाई हाथरस के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव की अदालत संख्या एक में जारी है। अदालत में इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 3200 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया है और अब तक 676 गवाह बनाए गए हैं। 4 दिसंबर को अदालत में उपनिरीक्षक राधेश कुमार सिंह की गवाही पूरी हो गई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। मुख्य आरोपी इस मुकदमे में देव प्रकाश मुधकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य और दलबीर सिंह हैं।











