
सादाबाद 04 दिसंबर । छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान महाराज सिंह के इलाज में कथित लापरवाही के मामले में चिकित्सक को क्लीन चिट मिलने के बाद परिजनों और किसान संगठनों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना गुरुवार दोपहर 12 बजे से रोडवेज बस स्टैंड के सामने जारी है। इससे पहले भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन हुआ था, जिसे प्रशासन ने तीन दिन में जांच का आश्वासन देकर समाप्त कराया था। जांच पूरी होने के बाद निजी चिकित्सालय और संबंधित चिकित्सक को दोषमुक्त कर दिया गया, जिससे पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर पार्टी और भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन दोबारा शुरू हुआ है। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि कथित लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और जिलाधिकारी स्वयं मौके पर आकर पीड़ित परिवार से बात करें। लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक धरना चलने के बावजूद जब कोई प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी बातचीत के लिए नहीं पहुंचा, तो प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन घोषित कर दिया गया। अनिश्चितकालीन धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सालय के सामने टेंट लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोक दिया। इससे आक्रोश और बढ़ गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक गुप्ता ने धरने में शामिल जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी की बात एसडीएम से कराई। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना शांतिपूर्वक जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन के कारण पूरे दिन रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक और प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे।









