
हाथरस 04 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान की लगभग 25 ग्राम वजन वाली सोने की चेन 28 नवंबर को पार कर ली गई । घटना की तहरीर देवेंद्र चौहान ने सदर कोतवाली में दे दी है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान आरोप लगाया है कि गत 28 नवंबर रात करीब 8 बजे के करीब चावड गेट स्थित सैलून से 25 ग्राम वजन वाली सोने की चेन 28 नवंबर को चोरी हो गई। पीड़ित नेता देवेंद्र चौहान के मुताबिक चोरी की यह वारदात तब हुई जब वह सैलून में मौजूद थे।उन्होंने संदेह जताते हुए इलाके की पुलिस को शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि अब तक न तो किसी तरह की कार्रवाई हुई है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित मंडल उपाध्यक्ष का कहना है कि वह लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही, जिससे मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर होती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वह और भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे तथा पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी देंगे।









