
हाथरस 04 दिसंबर । स्वदेशी जागरण मंच ब्रज प्रांत की प्रांतीय बैठक दिनांक 03 दिसंबर 2025 को नई धर्मशाला, हाथरस में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांत के नौ जनपदों से कुल 45 प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मार्गदर्शन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरीलाल ने किया, जिन्होंने आगामी वर्ष की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। श्री कश्मीरीलाल ने अमेरिकी टैरिफ की मनमानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व कुशलता, ऑपरेशन सिंदूर, स्वदेशी जागरण मंच की पहलों और कोरोना काल में स्वदेशी की राह जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में आर्थिक राष्ट्रवाद ही भारत को दुनिया में अग्रणी बना सकता है। उन्होंने भारत की 8.2% विकास दर को देश की आर्थिक नीति की सफलता का प्रमाण बताया।
बैठक में क्षेत्र संयोजक डॉ. अमितेश अमित, प्रांत सह-संयोजक मनोज अग्रवाल, राया वाले और सुशील कुमार चौहान, तथा प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ. राजीव अग्रवाल ने भी प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता स्वदेशी अपैक्स बैटरी के निर्माता श्री दुर्गेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर श्री राधेश्याम वार्ष्णेय, देवेंद्र शर्मा, अजय राघव (सह विभाग संयोजक), प्रभुदयाल कुशवाह (जिला संयोजक), डॉ. रोहिताश पाराशर (सह जिला संयोजक) और जितेंद्र वर्मा (नगर संयोजक) उपस्थित रहे। समापन सत्र में सुशील चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।













