
हाथरस 04 दिसंबर । आज समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी और सासनी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक प्रभारी राम नारायण काके ने सासनी के बूथों का भ्रमण किया। उन्होंने एस.ए.आर. कार्य में वंचित रह गए लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने बीएलओ के माध्यम से SIR फॉर्म जमा कराएँ। प्रभारी श्री काके ने समाजवादी पार्टी के बीएलए के साथ मिलकर सासनी के गली-मोहल्लों और गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें SIR फार्म की जानकारी दी। उन्होंने जनता से विशेष रूप से अनुरोध किया कि फॉर्म जमा कराने के बाद रिसीव जरूर प्राप्त करें। इस अवसर पर श्री काके के साथ सासनी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष मास्टर कल हसन, सेक्टर प्रभारी इकबाल कुरैशी, सासनी वरिष्ठ नेता यतेंद्र पाल सिंह राणा, मनोज चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष राजा राम दिवाकर, और अन्य गणमान्य नेता जैसे दीपू ठाकुर, सोमेश दिवाकर, जगदीश कश्यप, रूप किशोर कश्यप, अमजद खान, शाहीन कुरैशी, वकील कुरैशी, इशान खान, यामीन खान, पवन यादव, ऋषि पाल बघेल, राजकुमार दिवाकर और पवन दिवाकर उपस्थित रहे।













