
हाथरस 04 दिसंबर । महिलाओं के कल्याण, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज तहसील सदर सभागार में “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डेलिना खोंगडुप द्वारा की गई। जनसुनवाई के दौरान सदस्या ने घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, साइबर क्राइम और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित 71 लंबित और 15 नए प्रकरणों की सुनवाई की तथा पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किए। इनमें से लगभग 42 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया।
सदस्या ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा या उत्पीड़न किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला सुरक्षा एवं संरक्षण से जुड़े सभी मामलों में संवेदनशीलता रखते हुए शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग से मनोवैज्ञानिक सलोनी प्रभाकर, विधिवेत्ता दिव्यांशु भारती, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी हाथरस, उप जिलाधिकारी सासनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, नायब तहसीलदार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता तथा पैरालीगल वालंटियर्स और विभिन्न लंबित प्रकरणों के जांच अधिकारी उपस्थित रहे।













